Pashupatastra Stotra, Significance in Hindi

Pashupatastra Stotra, Significance in Hindi

 

भगवान शिव का पाशुपतास्त्र स्त्रोत (Pashupatastra Stotra) जिसके एक बार जप मात्र से मनुष्य अपने जीवन के समस्त कष्टों का नाश कर सकता है इस मंत्र का घी से हवन करने से मनुष्य असाध्य कार्यों को पूर्ण कर सकता है.

यह अग्नि पुराण के 322 वें अधयाय से लिया गया स्तोत्रा है. यह अत्यन्त प्रभावशाली व शीघ्र फलदायी प्रयोग है. शनिदेव शिव के भक्त भी होने के साथ साथ उनके शिष्य भी हैं. शनि के गुरु शिव होने के कारण इसका प्रभाव और अधिाक बढ़ जाता है. यदि कोई साधारण व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के गुरु की आवभगत करें तो वह कितना प्रसन्न होता है. फिर शनिदेव अपने गुरु की उपासना से क्यों नहीं प्रसन्न होंगे. इस स्तोत्र के पाठ से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और शिव की प्रसन्नता से शनिदेव खुश होकर संबंधित व्यक्ति को अनुकूल फल प्रदान करते हैं.

पाठ या जप, हवन

जैसा कि इसका नाम अमोघ प्रयोग है, ठीक उसी प्रकार यह किसी भी कार्य के लिए अमोघ राम बाण भी है. जिस वर या कन्या के विवाह में विलंब होता है, यदि इस पाशुपत-स्तोत्र का प्रयोग से सारी अरचने दूर हो जाती हैं. जैसा कि बताया गया है 1008 की संख्या में पाठ करने के बाद हवन कराकर, ब्राह्मण भोजन कराकर, तर्पण एवं मार्जन कराकर निश्चित रूप से वह शीघ्र ही उन्हें लाभ प्राप्त कर सकते हैं . केवल इतना ही नहीं, 1008 पाठ या जप, हवन, तर्पण, मार्जन आदि करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति भी होती है और सारे कष्ट दूर भी होते हैं.

श्री पाशुपतास्त्र स्तोत्र

ॐ नमो भगवते महापाशुपतायातुलबलवीर्यपराक्रमाय

त्रिपन्चनयनाय नानारुपाय नानाप्रहरणोद्यताय

सर्वांगडरक्ताय भिन्नांजनचयप्रख्याय श्मशान वेतालप्रियाय

सर्वविघ्ननिकृन्तन रताय सर्वसिध्दिप्रदाय

भक्तानुकम्पिने असंख्यवक्त्रभुजपादाय तस्मिन् सिध्दाय

वेतालवित्रासिने शाकिनीक्षोभ जनकाय

व्याधिनिग्रहकारिणे पापभन्जनाय सूर्यसोमाग्नित्राय

विष्णु कवचाय खडगवज्रहस्ताय यमदण्डवरुणपाशाय

रूद्रशूलाय ज्वलज्जिह्राय सर्वरोगविद्रावणाय

ग्रहनिग्रहकारिणे दुष्टनागक्षय कारिणे ।

ॐ कृष्णपिंग्डलाय फट । हूंकारास्त्राय फट । वज्र हस्ताय फट ।

शक्तये फट । दण्डाय फट । यमाय फट ।

खडगाय फट । नैऋताय फट । वरुणाय फट ।

वज्राय फट । पाशाय फट । ध्वजाय फट ।

अंकुशाय फट । गदायै फट । कुबेराय फट ।

त्रिशूलाय फट । मुदगराय फट । चक्राय फट ।

पद्माय फट । नागास्त्राय फट । ईशानाय फट ।

खेटकास्त्राय फट । मुण्डाय फट । मुण्डास्त्राय फट ।

काड्कालास्त्राय फट । पिच्छिकास्त्राय फट । क्षुरिकास्त्राय फट ।

ब्रह्मास्त्राय फट । शक्त्यस्त्राय फट । गणास्त्राय फट ।

सिध्दास्त्राय फट । पिलिपिच्छास्त्राय फट । गंधर्वास्त्राय फट ।

पूर्वास्त्रायै फट । दक्षिणास्त्राय फट । वामास्त्राय फट ।

पश्चिमास्त्राय फट । मंत्रास्त्राय फट । शाकिन्यास्त्राय फट ।

योगिन्यस्त्राय फट । दण्डास्त्राय फट । महादण्डास्त्राय फट ।

नमोअस्त्राय फट । शिवास्त्राय फट । ईशानास्त्राय फट ।

पुरुषास्त्राय फट । अघोरास्त्राय फट । सद्योजातास्त्राय फट ।

हृदयास्त्राय फट । महास्त्राय फट । गरुडास्त्राय फट ।

राक्षसास्त्राय फट । दानवास्त्राय फट । क्षौ नरसिन्हास्त्राय फट ।

त्वष्ट्रास्त्राय फट । सर्वास्त्राय फट ।

नः फट । वः फट । पः फट । फः फट ।

मः फट । श्रीः फट । पेः फट । भूः फट ।

भुवः फट । स्वः फट । महः फट । जनः फट ।

तपः फट । सत्यं फट । सर्वलोक फट । सर्वपाताल फट ।

सर्वतत्व फट । सर्वप्राण फट । सर्वनाड़ी फट । सर्वकारण फट ।

सर्वदेव फट । ह्रीं फट । श्रीं फट । डूं फट । स्त्रुं फट । स्वां फट ।

लां फट । वैराग्याय फट । मायास्त्राय फट । कामास्त्राय फट ।

क्षेत्रपालास्त्राय फट । हुंकरास्त्राय फट । भास्करास्त्राय फट ।

चंद्रास्त्राय फट । विघ्नेश्वरास्त्राय फट ।

गौः गां फट । स्त्रों स्त्रौं फट ।  हौं हों फट ।

भ्रामय भ्रामय फट । संतापय संतापय फट । छादय छादय फट ।

उन्मूलय उन्मूलय फट । त्रासय त्रासय फट । संजीवय संजीवय फट ।

विद्रावय विद्रावय फट । सर्वदुरितं नाशय नाशय फट !!

!! पशुपतिनाथ स्त्रोत् सम्पूर्णं इति !!
Video Link

If you like the post kindly post your comments/feedback at the end of post in the form given.

Thank You,

2 thoughts on “Pashupatastra Stotra, Significance in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!