निकोला टेस्ला 369 code
क्या था Tesla Code 369?
सर्बियाई मूल के अमेरिकी महान आविष्कारक निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) अपने यूनीक आविष्कारों के लिए जाने जाते हैं. निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) केवल महान आविष्कारक ही नहीं, बल्कि नंबर्स के खेल में भी माहिर थे.
ब्रह्मांड की चाबी – Tesla Code 369
टेस्ला का ‘Tesla code 369’ आज भी एक रहस्यमयी अंक के तौर पर जाना जाता है. निकोला टेस्ला का कहना था कि यदि किसी इंसान ने 369 नंबर की अद्भुत शक्ति और इसके रहस्य को समझ लिया तो समझो उसने ‘ब्रह्मांड की चाबी’ को खोज लिया है.
चलिए जानते हैं टेस्ला (Nikola Tesla) की ये ‘ब्रह्मांड की चाबी‘ क्या चीज़ थी?
निकोला टेस्ला को ‘लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन‘ पर काफ़ी विश्वास था और वो इन नंबर्स को ‘लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन’ के साथ जोड़कर अपने जीवन में कई तरह के प्रयोग किया करते थे. इस दौरान टेस्ला का 3, 6 और 9 नंबरों के प्रति जुनून से अधिक हद तक विश्वास होने के कारण इन नंबरों को ‘टेस्ला कोड‘ भी कहा जाता है. इसीलिए वो ‘Code 369‘ को गंभीरता से फ़ॉलो भी करते थे.
कहते हैं निकोला टेस्ला अपने ऑफ़िस की बिल्डिंग में प्रवेश करने से पहले उसके 3 चक्कर लगाया करते थे. वो अगर किसी होटल में रुकते थे तो कमरे का नंबर 3 से पूरा डिवाइड होना ज़रूरी था. वरना वो उस होटल में रुकते ही नहीं थे.
कुछ खाने से पहले वो अपनी प्लेट को 18 (3×6=18, 1+8=9) नैपकिन से साफ़ करते थे. होटल या रेस्टोरेंट में वो टिप भी उतनी ही देते थे जो 3 से डिवाइड हो सके.
कुछ खरीदने से पहले प्राइस टैग पर लिखी क़ीमत को भी वो पहले 3 से डिवाइड करके देखते थे. इस अंक को लेकर उनमें इतना जुनून था कि लोग उन्हें सनकी तक कह देते थे.
369 नंबरों के प्रति टेस्ला का जुनून
महान वैज्ञानिक एवं आविष्कारक निकोला टेस्ला का इन नंबरों के प्रति जुनून से अधिक हद तक विश्वास होने के कारण इन नंबरों को “टेस्ला कोड ” भी कहा जाता है।
वर्तमान में दुनिया का सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) ने निकोला टेस्ला के सम्मान में ही अपनी इलेक्ट्रिक कार को ‘टेस्ला’ नाम दिया है. कहा तो यहां तक जाता है कि एलन मस्क एवं उनकी कंपनी टेस्ला की चमत्कारिक सफलता के पीछे इन विशिष्ट नंबर ‘369′ का जादू है.
Video Link